Home News Business

नियुक्ति नहीं दी तो 17 से आन्दोलन करेंगे

Banswara
नियुक्ति नहीं दी तो 17 से आन्दोलन करेंगे
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा | बेराेजगार नर्सिंग संघ ने टीएसपी क्षेत्र में नियुक्ति नहीं देने पर 17 दिसंबर से अांदाेलन करने की चेतावनी दी है। संघ के याेेगेश पणदा ने बताया कि टीएसपी क्षेत्र की नर्सिंग श्रेणी द्वितीय की प्रोविजनल सूची जारी की जा चुकी है अाैर दस्तावेजाें का सत्यापन किया जा चुका है। इसके बावजूद यदि आगामी दो से तीन दिनों में नियुक्तियां नहीं दी तो होने वाले आंदोलन की जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की रहेगी। इस मामले को लेकर संघ की ओर से राज्य सरकार को ज्ञापन भेजा गया। इस दौरान राजमल मसार, दीपिका पणदा, प्रकाश मसार, मणिलाल कलासुअा, शिवशंकर, शंकरलाल, गणेशलाल, प्रियंका, लालशंकर अादि माैजूद रहे।

शेयर करे

More news

Search
×