30 अप्रैल को कोई भी तंबाकू खाता मिला तो लगेगा 200 रुपए जुर्माना
परतापुर| उपखंड क्षेत्र के सभी विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक सोमवार को गढ़ी उपखंड अधिकारी हनुमानसिंह राठौड़, तहसीलदार केसरसिंह, थानाधिकारी पूनाराम गुर्जर, विकास अधिकारी विक्रमसिंह अहाड़ा के सान्निध्य में हुई। इसमें एसडीएम ने निर्देश दिए कि 30 अप्रैल काे तंबाकू निषेध दिवस हैं, ऐसे में उस दिन उपखंड क्षेत्र में कोई भी तंबाकू का सेवन करने पाए जाने पर 200 रुपए जुर्माना लगाया जाए। साथ ही 3 मई को आखातीज पर बाल विवाह न हो, इसलिए निगरानी रखी जाए। एसडीएम ने सभी विभागों से प्रोग्रेस रिपोर्ट ली, साथ ही हर सोमवार को समीक्षा बैठक लेने का निर्णय लिया गया है।