शहर कितना प्रदूषित अब जांच यहीं होगी
शहर के नूतन हायर सैकंडरी स्कूल में शीघ्र ही डेढ़ करोड़ की लागत से लगेगा कंटिन्यू एंबीएंट एयर क्वालिटी मॉनीटरिंग स्टेशन। जिससे शहर में एयर क्वालिटी, प्रदूषण की स्थिति, तापमान, आद्रता आदि की प्रति सैकंड की स्थिति का आकलन किया जा सकेगा। राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय के प्रभारी अधिकारी आशीष कुमार बोरासी ने बताया कि शहर में अगस्त 2021 से जिला मुख्यालय पर विभाग का कार्यालय स्थापित किया है। नूतन स्कूल में प्रदूषण के स्तर पर नजर रखने के लिए कंटिन्यू एंबीएंट एयर क्वालिटी मॉनीटरिंग स्टेशन स्थापित किया जाएगा। इसके लिए बेस तैयार कर लिया है। इस मशीन से पीएम 2.5, पीएम 10, साॅक्स, नॉक्स, ऑजोन, कॉर्बन मोनोऑक्साइड, अमोनिया, बैंजीन, टालुइन, एथाइल बैंजीन, जायलिन, तापमान प्रति सैकंड, आद्रता, हवा की गति, हवा की दिशा की निरंतर मॉनीटरिंग की जाएगी। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि जहां नूतन स्कूल में कंटिन्यू एंबीएंट एयर क्वालिटी मॉनीटरिंग स्टेशन लगाया जाएगा। वहीं उससे शहरी क्षेत्र के प्रदूषण की स्थिति को दर्शाने के लिए पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में विभाग की ओर से बड़ा डिसप्ले बोर्ड लगाया जाएगा। इस इलेक्ट्रॉनिक डिसप्ले बोर्ड पर शहर की प्रदूषण की स्थिति की अपडेट जानकारी हमेशा दर्शाती जाएगी।
बांसवाड़ा में प्रदूषण का ये है स्तर
{नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड एनओटू/एम3 की मात्रा 12.4 माइक्रोग्राम पर मीटर क्यूब है।
{पर्टिक्यूलेट मेटर पीएम 10 की मात्रा 79 माइक्रोग्राम पर मीटर क्यूब है।
{सल्फर डाईऑक्साइड की मात्रा 5.1 माइक्रोग्राम पर मीटर क्यूब है।
ध्वनि प्रदूषण की दृष्टि से पांच जोन घोषित किए
ध्वनि प्रदूषण की दृष्टि से बांसवाड़ा शहर में औद्योगिक क्षेत्र, आवासीय क्षेत्र शिव कॉलोनी, प्रताप सर्किल, कुशलबाग क्षेत्र, व्यावसायिक क्षेत्र, एमजी हॉस्पिटल क्षेत्र, नूतन स्कूल एरिया को साइलेंस जोन घोषित किया है।