Home News Business

जंगल में बस्ती कैसे बसी? 14 साल से अब तक की एसीएफ जांच करेंगे

Banswara
जंगल में बस्ती कैसे बसी? 14 साल से अब तक की एसीएफ जांच करेंगे
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| घाटोल रेंज के कुहानिया और वनाला के जंगल में कैसे झोपड़ियां बनाकर बस्ती बसा ली, इसकी हकीकत सामने आएगी। खबर के बाद उपवन संरक्षक अभिषेक शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीएफ लालसिंह सिसोदिया को जांच के निर्देश दिए हैं। अब विभाग वर्ष 2011 से अब तक जंगल की स्थिति को लेकर जांच करेगा। इससे यह पता लगाया जाएगा कि जंगल में कब-कब और कैसे झोपड़ियां बनाई। वहीं जंगल में बसे लोगों का पक्ष भी सूना जाएगा।

मौके पर नपती करके यह पता लगाया जाएगा कि असल में जंगल के कितने इलाके में और मौके पर कितने हैक्टेयर में बस्ती का फैलाव है। जरूरत पड़ने पर तत्कालीन वनकर्मी और अधिकारियों से भी जानकारी ली जाएगी। वहीं यह भी जांच की जाएगी कि इससे वन्यजीव प्रभावित हुए हैं या नहीं? डीसीएफ शर्मा ने बताया कि वन क्षेत्र में बिना हक पत्र निवास करना अवैध है। यह पता लगाएंगे कि तत्कालीन क्या परिस्थितियां रही और कैसे वन क्षेत्र में बस्ती बसा ली गई, वहां रह रहे लोगों से भी उनका पक्ष समझेंगे। 

शेयर करे

More news

Search
×