Home News Business

शॉर्ट सर्किट से घर में आग, जिंदा जला युवक:बांसवाड़ा के सुंदनी गांव की घटना; एक साल पहले हादसे में बड़ा बेटा खोया था

Banswara
शॉर्ट सर्किट से घर में आग, जिंदा जला युवक:बांसवाड़ा के सुंदनी गांव की घटना; एक साल पहले हादसे में बड़ा बेटा खोया था
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा में रविवार रात मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मकान में सो रहे युवक को बचने का मौका तक नहीं मिला। वह आग में जिंदा जल गया। घटना जिले के लोहारिया थाना इलाके के सुंदनी गांव के वार्ड 6 में हुई। हादसा रात करीब 10.30 बजे हुआ।

स्थानीय निवासी लालजी भाई चरपोटा ने बताया- गांव के वजेंग कलासुवा के टिन शेड वाले मकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लगी। मकान के एक कमरे में वजेंग और उसकी पत्नी सो रहे थे। आग लगी तो वे भागकर कमरे से बाहर आ गए। जबकि वजेंग का बेटा विनोद (18) इसी मकान में दूसरे कमरे में सो रहा था।

हादसे में युवक विनोद की जिंदा जलने से मौत हो गई।
हादसे में युवक विनोद की जिंदा जलने से मौत हो गई।

एक साल पहले बड़े बेटे की मौत हुई थी

बेटा बाहर नहीं निकला तो माता-पिता चिल्लाकर मदद मांगने लगे। देखते ही देखते मकान आग की लपटों में घिर गया। शोर-शराबा सुन आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। वे कुछ मदद कर पाते इससे पहले ही युवक की जलने से मौत हो गई।

आग की सूचना पर भीमपुर चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। शव को ग्रामीणों की मदद से बांसवाड़ा एमजी हॉस्पिटल ले जाया गया।

लालजी भाई ने बताया- वजेंग के दो बेटे थे। बड़े बेटे कमलेश की एक साल पहले अहमदाबाद (गुजरात) में मजदूरी के दौरान हादसे में मौत हो गई थी। अब 18 साल के छोटे बेटे की भी मौत हो गई। गरीब परिवार इस हादसे से टूट गया है।

ग्रामीणों ने बताया- सुंदनी गांव में जगह जगह 11 केवी लाइन के तार झूलते हैं। दिवाली पर भी बस स्टैंड पर चिन्गारियों के कारण हादसा हो गया था। बस की छत पर सवार महाराष्ट्र के एक युवक की मौत हो गई थी।

कंटेंट- हेमंत पंड्या, चिडियावासा।

शेयर करे

More news

Search
×