चेलकारी गांव में आग से घर जला, 45 हजार नकदी, जेवर, अनाज राख

रोहनवाड़ी
पंचायत समिति गांगड़तलाई की ग्राम पंचायत रोहनिया के चेलकारी गांव में विधवा वनिता पत्नी दिनेश के मकान के एक हिस्से में आग लगने से नकदी, जेवर, अनाज, कपड़े, बिस्तर सबकुछ जलकर राख हो गया। भीषण गर्मी की वजह से पूरे घर में आग तेजी से फैल गई।
आग लगने की सूचना पर सरपंच हरलाल रोत ने तुरंत ग्रामीणों को एकत्रित कर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन भीषण गर्मी में देखते ही देखते पूरा घर जलकर राख हो गया। आग से घर में रखे 45 हजार रुपए नकद, चांदी के जेवर, अनाज, कपड़े, बिस्तर सबकुछ जल गया। आग से करीब 3 लाख रुपए का नुकसान होना बताया। सरपंच हरलाल ने पटवारी दीपक गरासिया, ललित कटारा को बुलाकर मौका पंचनामा बनवाया।