Home News Business

चिकित्सा व स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले सभागियों को किया सम्मानित

Banswara
चिकित्सा व स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले सभागियों को किया सम्मानित
@HelloBanswara - Banswara -

जिला स्तरीय जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा समारोह सम्पन्न

चिकित्सा व स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले सभागियों को किया सम्मानित

कलेक्टर व पुलिस अधिक्षक ने चिकित्सा विभाग के कामों की प्रशंसा की

बांसवाडा, 22 जुलाई / जिला प्रशासन एवं चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बासंवाड़ा द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा समारोह का आयोजन बुधवार को टीएडी सभागार, कलेक्ट्री परिसर, बांसवाड़ा में किया गया । समारोह में चिकित्सा व स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले सभागियों को मोमेन्टो व प्रमाण पत्र चैक उनके खातों में जमाकर सम्मानित किया गया। 

समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने कहा कि फैमिली प्लानिंग को लेकर आज भी लोग खुलकर चर्चा नहीं करते है। ऐसे में हमें ऐसे माहौल के पैदा करना होगा कि लोग परिवार की प्लानिंग पर खुलकर चर्चा करें। इसके लिए हमें भी काउंसलिंग बढ़ानी होगी। उन्होंने कहा कि यहां सम्मानित होने वाले में महिला सरपंच भी है। इससे स्पष्ट है कि ग्राम पंचायत स्तर पर भी परिवार नियोजन में अच्छा काम किया जा सकता है।

उन्होने इस अवसर पर सम्मानित होने वाले संभगियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ने चिकित्सा के क्षेत्र में बेहत्तर कार्य किया है जिसमें से विशेषतौर से महिलाओं संभागियों ने अच्छा कार्य किया है जो प्रशंसा के पात्र है।  उन्होंने कहा कि बांसवाडा जिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम में अच्छा कार्य किया है अभी कोरोना खत्म नही हुआ है हम सभी को सर्तक व सजग रहकर इस कोरोना खत्म करना होगा।

जिला कलक्टर अंकित ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे अपने अपने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बचाव व रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग की एडवाइजरी का व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगो को जागरुक करे।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कविंद्रसिंह सागर ने अपने संबोधन की शुरुआत में ही हॉल में लगी आईईसी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यहां लगी आईईसी मैसेज देने वाली है। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रचार प्रसार से परिवार नियोजन के बारे में सटिक जानकारी मिलती है। उन्होंने हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना देख खुशी व्यक्त की।

प्रारंभ में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एच एल ताबियार ने कर्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए बताया कि 11 जुलाई से 24 जुलाई 2020 तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जाता है । जिसका मुख्य उद्वेश्य आमजन को जनसंख्या स्थिरता को बनाये रखने के प्रति जागरूक किया जाना है।

प्रारंभ में जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने दीपप्रज्जवलन कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर समारोह में जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार कल्याण में  बेहतर कार्य करने पर पंचायत समिति कुशलगढ प्रथम,़ जिला अस्पताल एमजी आस्पताल प्रथम, सर्वश्रेष्ठ सीएचसी गनोड़ा, सर्वश्रेष्ठ पीएचसी नयागांव ,जिले की पंचायत समिति कुशलगढ में सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत पाटन, तलवाड़ा में नलदा, सल्लोपाट, गनोड़ा की मुंगाना, घाटोल की देवदा, परतापुर की सागवाडीया,छोटी सरवन की मुलिया, सज्जनगढ़ की  गोदावाड़ा नारंग, बागीदौरा में नागावाड़ा, आनन्दपुरी की डोकर और अरथुना को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही दो ऐसे संस्थान जो परिवार कल्याण में चिकित्सा विभाग का सहयोग कर रहे हैं, उनका भी सम्मान किया गया। जिसमें आईपीई ग्लोबल एवं एफआरएचएसआई शामिल है।

समारोह में डिप्टी सीएमएचओं दीपक निनामा,अतिरिक्त सीएमएचओं डॉ हरिश कटारा, कार्यवाहक प्रमुख चिकितस अधिकरी डॉ ओपी उपध्याय, डीपीएम ललितसिंह झाल, आरीएचओ नरेन्द्र कोहली अरबन डीपीएम डॉ. वनिता त्रिवेदी, डॉ. रतनसिंह, महिपाल सिंह, हरिकांत शर्मा, राजेंद्रसिंह चौहान, सुनील जोशी, कविता सहित सभी बीसीएमओ और स्थानीय चिकित्सा विभाग का स्टाफ,कर्मचारीगण व सरपंचगण मौजूद थे। कार्यक्रम को संचालन हेल्थ मैनेजर श्रीमती हेमलता जैन ने किया एवं आभार की रस्म अतिरिक्त सीएमएचओं डॉ हरिश कटारा ने अदा की।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×