Home News Business

तिहरे हत्याकांड के आरोपी पन्नालाल की हत्या के प्रयास में हिस्ट्रीशीटर, साथी गिरफ्तार

Banswara
तिहरे हत्याकांड के आरोपी पन्नालाल की हत्या के प्रयास में हिस्ट्रीशीटर, साथी गिरफ्तार
@HelloBanswara - Banswara -

एमजी अस्पताल परिसर में दो साल पहले हुए ट्रिपल मर्डर के आरोपी रहे पन्नालाल सरगड़ा पर पिछले दिनों हुए हमले के मामले में पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर फिरोज उर्फ पीपा मो उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल भैयालाल आंजना ने बताया कि श्रीराम कॉलोनी सरागड़ावाडा निवासी पन्नालाल सरागड़ा ने 6 मार्च को रिपोर्ट दी थी कि वह उनके खेत की बाड़ बना रहा था।
जहा राजतालाब जामफलवाड़ी निवासी फिरोज उर्फ पीपा और शेरविलास घाटी क्षेत्र निवासी शफीक खान आये और जानलेवा हमला कर दिया। जिस पर वह घायल हो गया। बाद में पन्नलाल को एमजी अस्पताल में भर्ती किया गया। प्रकरण में बुधवार को दोनों को गिरफ्तार किया गया।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×