हिस्ट्रीशीटर कायनात ने मोबाइल पर मांगी 2 लाख की फिरौती, नहीं देने पर गोली मारने की मिली धमकी, केस
![हिस्ट्रीशीटर कायनात ने मोबाइल पर मांगी 2 लाख की फिरौती, नहीं देने पर गोली मारने की मिली धमकी, केस](/imz/NBUy25734NBUy-25021474201.jpg)
फहरान दुकान से बाइक लेकर घर पहुंचा तो आरोपी समीर और अरमान बाइक लेकर आए। दोनों ने फहरान से कहा कि उन्हें जरूरी काम है, इसलिए वह उनके साथ चले। दोनों आरोपी प्रार्थी को कागदी पिकअप की तरफ ले गए। जहां आरोपी समीर ने उसके मोबाइल से कायनात से बात कराई। आरोप है कि कायनात ने फहरान को धमकी दी कि वह दोनों को 2 लाख रुपए दे, नहीं तो प्रार्थी जहां काम करता है वहां या उसके घर आकर दोनों उसे गोली मार देंगे। बाद में फहरान वहां से लौट आया। इसके बाद से दोनों आरोपी मोबाइल कॉल करके 2 लाख रुपए फिरौती मांग रहे हैं।