Home News Business

हिस्ट्रीशीटर कायनात ने मोबाइल पर मांगी 2 लाख की फिरौती, नहीं देने पर गोली मारने की मिली धमकी, केस

Banswara
हिस्ट्रीशीटर कायनात ने मोबाइल पर मांगी 2 लाख की फिरौती, नहीं देने पर गोली मारने की मिली धमकी, केस
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा| हिस्ट्रीशीटर कायनात के एक युवक को 2 लाख की फिरौती के लिए जान से मारन की धमकी दी है। रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने परतापुर निवासी कायनात, मकरानीवाड़ा के समीर और हुसैनी चौक मंडिया निवासी अरमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मंदारेश्वर रोड निवासी फरहान की ओर से दी रिपोर्ट में घटना 12 फरवरी की दोपहर की बताई है।

फहरान दुकान से बाइक लेकर घर पहुंचा तो आरोपी समीर और अरमान बाइक लेकर आए। दोनों ने फहरान से कहा कि उन्हें जरूरी काम है, इसलिए वह उनके साथ चले। दोनों आरोपी प्रार्थी को कागदी पिकअप की तरफ ले गए। जहां आरोपी समीर ने उसके मोबाइल से कायनात से बात कराई। आरोप है कि कायनात ने फहरान को धमकी दी कि वह दोनों को 2 लाख रुपए दे, नहीं तो प्रार्थी जहां काम करता है वहां या उसके घर आकर दोनों उसे गोली मार देंगे। बाद में फहरान वहां से लौट आया। इसके बाद से दोनों आरोपी मोबाइल कॉल करके 2 लाख रुपए फिरौती मांग रहे हैं।

शेयर करे

More news

Search
×