हिस्ट्रीशीटर ने पत्नी के गायब होने की फर्जी रिपोर्ट दी

कुशलगढ़ के हिस्ट्रीशीटर राजू मईड़ा ने डेढ़ साल पहले पत्नी के गायब होने की फर्जी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी। जिसके बाद मामला जोधपुर हाईकोर्ट पहुंचा। सीआई रोहित कुमार ने बताया कि जांच में सामने आया है कि हिस्ट्रीशीटर राजू मईड़ा ने पत्नी के गायब होने की जो रिपोर्ट दी थी, वह फर्जी निकली। क्योंकि जिस महिला के गायब होने की बात कही, वह दो दिन पहले ही पुलिस को मिली है, जिसके बाद कोर्ट में पेश महिला ने बयान दिए कि वह राजू की पत्नी नहीं है, वह उसके साथ भी नहीं रहना चाहती है।
सीआई रोहित कुमार ने बताया जांच में खुलासा हुआ कि जो राजू मईड़ा ने विवाह पंजीयन दिया, वह फर्जी है, जबकि राजू की शादी पहले से किसी और महिला के साथ हो चुकी है। जिसके बाद अब कोर्ट ने राजू मईड़ा पर 1 लाख का जुर्माना लगाया है, जो 15 दिनों के अंदर भरना होगा।
