Home News Business

किन्नर बनाने के लिए छह माह तक युवक को बंधक बनाकर रखा

Banswara
किन्नर बनाने के लिए छह माह तक युवक को बंधक बनाकर रखा
@HelloBanswara - Banswara -

सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के छोटा डूंगरा में किन्नरों द्वारा छह माह से इंदौर के 24 वर्षीय युवक को बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किन्नर के घर का ताला तोड़कर युवक को छुड़ाकर परिजनों को सुपुर्द किया।

जानकारी के अनुसार छोटा डूंगरा में रह रहे किन्नरों ने इंदौर के रहने वाले 24 वर्षीय दिव्यांग धर्मेश प्रजापत को छह माह से घर में बंद करके रखा था। बाहर निकलने के बाद उसने पुलिस काे बताया कि इंदाैर के एक किन्नर से उसकी पिछले करीब छह साल से जान पहचान थी। उसने धमका कर उसे किन्नराें के साथ रहने काे मजबूर कर दिया। किन्नराें के परिवेश में ढाल दिया। छह माह पूर्व उसे राेजगार का झांसा देकर छाेटा डूंगरा बुलवा लिया। जहां उसे मकान में कैद करके रखते थे तथा छाेटा- माेटा काम कराते थे।

हाल ही उन्हाेंने जब उसे पूरी तरह किन्नर बनाने की तैयारी कर ली ताे उसे इसकी भनक लग गई। उन किन्नराें से बचते हुए किसी अन्य के माेबाइल फाेन से अपने परिजनाें काे इसकी सूचना दी। जिस पर परिजन उसे तलाशते हुए सज्जनगढ़ पहुंचे। पुलिस की सहायता से छोटा डूंगरा स्थित उस घर तक आए जहां उसे मकान में बंद कर रखा था। जब पुलिस वहां पंहुची उस समय किन्नर कस्बे से बाहर गए हुए थे।

शेयर करे

More news

Search
×