Home News Business

बांसवाड़ा में तेज बारिश, माही बांध में पानी की आवक:जिले के छोटे तालाब भरे, कागदी पिकअप वियर और सुरवानिया बांध के गेट खोले

Banswara
बांसवाड़ा में तेज बारिश, माही बांध में पानी की आवक:जिले के छोटे तालाब भरे, कागदी पिकअप वियर और सुरवानिया बांध के गेट खोले
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा में बीते 3 दिन से बारिश का दौर लगातार जारी है। बारिश ने बीती रात 8 बजे से रफ्तार पकड़ी जो अब तक जारी है। तेज और लगातार बारिश के चलते माही बांध में पानी की आवक तेज हो गई है। जल स्तर 276.40 तक पहुंच गया है। बीती रात 10 बजे तक जलस्तर 275.20 मीटर था। फिलहाल बांध में 1498.07 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है।

इधर, जिले के सुरवानिया बांध और शहर में स्थित कागदी पिकअप वियर बांध के गेट खोल दिए गए हैं।

वहीं दूसरी ओर बारिश से जनजीवन की बात करें तो बांसवाड़ा उदयपुर रोड पर बड़लिया गांव में बने पुल पर पानी की चादर चल रही है। इसलिए मार्ग बंद हैं। ऐसे में लोग वैकल्पिक मार्ग से आवागमन कर रहे हैं।

शेयर करे

More news

Search
×