स्वास्थ्य मार्गदर्शकों का तीन दिन के लिए कार्य बहिष्कार, भटक रहे मरीज

एमजी अस्पताल में इलाज कराने अा रहे मरीजों की नहीं हो रही अाॅनलाइन एंट्री
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लगे स्वास्थ्य मार्गदर्शक साेमवार से तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार पर उतर गए है। जिससे एमजी अस्पताल में इलाज कराने अाए मरीज भामाशाह कार्ड में एंट्री करवाने के लिए भटकते रहे।
भामाशाह कार्ड की ऑनलाइन एंट्री नहीं हाेने से इन मरीजों काे खास कर पीपीपी माेड़ पर संचालित सिटी स्केन, डायलसिस करवाने मरीजों काे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खमेरा से अाए एक युवक ने बताया कि भामाशाह कार्ड की एंट्री नहीं करवा पाने से उसे सिटी स्केन में 1100 रुपए का भुगतान करना पड़ा। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना अखिल राजस्थान स्वास्थ्य मार्गदर्शक संघ संघ के बैनर तले प्रदेशभर के स्वास्थ्य मार्गदर्शक तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार पर है।
इस संबंध में स्वास्थ्य मार्गदर्शकों ने सीएमएचओ डाॅ. एच.एल. ताबियार काे ज्ञापन दिया। जिसमें बताया कि एनजीअाे से लगे स्वास्थ्य मार्गदर्शकों काे आरएमआरएस में लेने, मानदेय बढ़ाकर 18 हजार रुपए करने अथवा आयुष्मान योजना में लगे कार्मिकों के समान वेतन के साथ प्रति मरीज इंसेंटिव दिया जाए, पद सृजित कर नियमित किया जाए और स्वास्थ्य मार्गदर्शक के पद की स्वीकृति एनएचएम द्वारा जारी कराने की मांग की गई है।