हस्तशिल्प कला की कार्यशाला 18 से
बांसवाड़ा| महिलाओं-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने और बच्चों को परंपरा से जोड़ने के लिए अभिनव शिक्षा समिति कार्यशाला आयोजित कराने जा रही है। संस्थाकी सचिव मालिनी काले ने बताया कि समिति की ओर से आठ दिवसीय लोक हस्तशिल्प कार्यशाला समिति के सूर्यानंद नगर स्थित कार्यालय पर होगी। जो 19 से 26 नवंबर तक होगी। इसके लिए जिले के बाहर से कलाकार आएंगे। जो बांस, लकड़ी, मिट्टी के उपकरण, फेब्रिक पेंटिंग, बलेवर्क, कपड़े व टाइल्स पर पेंटिंग सिखाएंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 18 नवंबर से शुरू हो जाएंगे।