40 गांवाें में हलमा परंपरा से गेहूं की फसल कटाई में मदद करेंगे

जनजातीय स्वराज संगठन की बैठक मे निर्णय स्वराज की ओर बढ़ते कदम
जनजातीय स्वराज संगठन भुगड़ा की मियांसा ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र में मासिक बैठक रखी गई। अध्यक्ष लालूराम निनामा ने बताया कि 28 फरवरी से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन वाग्धारा संस्था द्वारा संगठन सदस्यों का क्षमता वर्धन को लेकर कार्यशाला रखी गई थी, जिसमें संगठन किस प्रकार गांव की समस्याओं का समाधान करते हैं और करते रहेंगे अाैर संगठन की वार्षिक कार्य योजना किस प्रकार तय करनी है।
उपस्थित सदस्यों को विस्तार पूर्वक बताया गया। संगठन के उपाध्यक्ष छगनलाल ने बताया कि भूंगड़ा स्वराज संगठन में प्रत्येक गांव के अंदर ग्राम विकास एवं बाल अधिकार समिति के सदस्य एवं सक्षम समूह के सदस्यों के सहयोग से वर्तमान समय में गेहूं की फसल की कटाई चल रही है तो हम सभी के द्वारा हालमा किया जाना है, जिससे गरीब परिवार की मदद हो सके और उसके परिवार में आर्थिक स्थिति मजबूत करने में सहयोग प्रदान करेंगे। यह पुरानी परंपरा चली आ रही थी लेकिन वर्तमान समय में धीरे-धीरे लुप्त होने लगी है। इसलिए संगठन और ध्यान देना जरूरी है। हलमा परंपरा को चालीस गांव में समूह के सहयोग से आगे से आगे बढ़ाया जाएगा। संगठन सचिव बक्षुराम ने बताया कि गांव नीमा का खेड़ा में ग्राम पंचायत मियासा के अंतर्गत आंगनबाड़ी भवन नहीं होने के कारण बच्चों को बहुत परेशानी होती है, आंगनबाड़ी केंद्र बनवाने के लिए संबंधित विभाग को अवगत करवाया जाएगा ताकि समय पर इस समस्या का समाधान हो सके, इस दौरान सहज करता गणेश लाल आदिवासी ने उपस्थित सदस्यों को संगठन के महत्व के बारे में बताते हुए बैठक का समापन किया। बैठक के दौरान वाग्धारा संस्थान से सीनियर परियोजना अधिकारी सच्चा स्वराज परमेश पाटीदार, कार्यक्रम अधिकारी बाबूलाल चौधरी, रमीला कुमारी निनामा, अर्जुन निनामा, मोहनलाल, इंदिरा देवी, रंग लाल निनामा, अमरी देवी, जैसा देवी, सावित्री देवी, गीता देवी, हीरा देवी, शंकर लाल, पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।