छोटे भाई की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

बांसवाड़ा| रंजिश के चलते छोटे भाई बक्सू के सिर में सरिया मारकर हत्या करने के आरोपी काकरा डूगरी के मांगू मकवाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि दोनों भाइयों के बीच आपसी पारिवारिक रंजिश चल रही थी। इसी के चलते दोनों के बीच विवाद हुआ और फिर मांगू ने सरिये से हमला कर दिया। इस संबंध में काकरा डूंगरी के कैलाश मकवाना ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बक्सू को घायल अवस्था में एमजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गई।