भैरवजी मंदिर पुल की डीपीआर बनेगी, घाटोल में नया कॉलेज

बांसवाड़ा वित्त एवं विनियोग विधेयक चर्चा के दौरान बुधवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बांसवाड़ा जिले के लिए कई घोषणाएं की। इनमें बागीदौरा के भैरवजी मंदिर के पास अनास नदी पर पुल बनाने के लिए 50 लाख रुपए की डीपीआर स्वीकृत की जाएगी। इससे स्थानीय लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी। माकोद नदी पर बड़गांव व नीचला घंटाला से रधावा के बीच 8 करोड़ रुपए की लागत से पुलिया निर्माण को मंजूरी दी गई। इससे ग्रामीणों को यात्रा में सहूलियत मिलेगी और क्षेत्र में कनेक्टिविटी बेहतर होगी। घाटोल बस स्टैंड के निर्माण एवं मरम्मत कार्य के लिए भी सहमति जताई। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भैरवजी मंदिर, भवानपुरा, आनंदपुरी में विकास कार्य कराए जाएंगे, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी। घाटोल में नए कॉलेज की स्थापना की जाएगी। इस फैसले से आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को घर के पास ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा और उन्हें दूसरे शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, घाटोल में बेड क्षमता बढ़ाने की घोषणा की।