विधानसभा:विधायक पटेल बोले- नहरों का काम घटिया

बांसवाड़ा| विधानसभा में चल रहे प्रश्नकाल के दौरान बुधवार को जिले में नहर निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए हैं। बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल ने विधानसभा में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत से नहर निर्माण में हो रही अनियमितताओं पर जांच की मांग की। पटेल ने कहा कि भुगतान तभी किया जाए, जब गुणवत्ता सत्यापित हो जाए। निर्माण घटिया हो रहा है। उन्होंने जांच की मांग की।