जिला परिषद जुटाएगी पंचायत समितियों की संपत्तियों का रिकॉर्ड:ग्राम पंचायत और पंचायत समितियों की आय बढ़ाने की तैयारी, दुकानों के किराए में होगा इजाफा

जिले की ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों की आय बढ़ाने के लिए जिला परिषद ने दुकानों और व्यवसायिक संपत्तियों का किराया बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। पंचायतों और पंचायत समितियों के स्वामित्व वाली दुकानों व अन्य व्यवसायिक इमारतों का किराया संशोधित किया जाएगा। इस संबंध में जिला प्रमुख रेशम मालवीया ने हाल ही में जिला परिषद के सीईओ को निर्देश दिए थे। अब जिला परिषद सभी ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों से इन संपत्तियों का रिकॉर्ड एकत्र करेगा, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि किन-किन स्थानों पर पंचायत की व्यवसायिक संपत्तियां मौजूद हैं। पुराने रिकॉर्ड की समीक्षा के बाद किराया बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
नई दुकानों के निर्माण पर भी विचार
जिला प्रमुख रेशम मालवीया ने कहा कि पंचायतों और पंचायत समितियों की आय बढ़ाने के लिए किराया संशोधन के निर्देश दिए हैं। जहां दुकानों की उपलब्धता नहीं है, वहां नई दुकानें बनाने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि पंचायतों को स्थायी आय स्रोत मिल सके।
गौरतलब है कि जिले में कई जगहों को पंचायतों की दुकानों का किराया काफी कम है और कई सालों से दुकानों का किराया भी लोग जमा नहीं कर रहे। कई मामले तो ऐसे हैं जहां पंचायत से कम किराए पर दुकान आवंटित कर दूसरों को महंगे किराए पर दे दी गई है और लोग मोटी कमाई कर रहे हैं। ऐसे ने यह निर्णय पंचायत की आय बढ़ाने में कारगर होगा।