Home News Business

अर्द्धवार्षिक परीक्षा : 9वीं-11वीं में 70%और 10वीं व 12वीं में 100% पाठ्यक्रम आएगा

Banswara
अर्द्धवार्षिक परीक्षा : 9वीं-11वीं में 70%और 10वीं व 12वीं में 100% पाठ्यक्रम आएगा
@HelloBanswara - Banswara -

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अर्द्धवार्षिक परीक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार कर विषयवार अंक विभाजन कर दिया है।

आरबीएसई के सिलेबस के आधार पर ही प्रश्न पत्र बनाकर छापे जाएंगे। 9वीं-11वीं में 70 प्रतिशत और 10वीं-12वीं में 100 प्रतिशत पाठ्यक्रम आएगा। निदेशक बीकानेर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। उल्लेखनीय हैं कि राज्य स्तर पर एक समय-एक परीक्षा और एक पेपर-एक कक्षा के तहत एक समान पॉलिसी बनाने की तैयारियां की जा रही है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने 3.15 घंटे समय में कक्षा 9 से 12वीं तक पाठ्यक्रम विभाजन, ब्ल्यू प्रिंट के अनुसार 9 व 11वीं में 70 अंक भार के प्रश्न पत्र में ज्ञान के 50%, अवबोध के 20% अभिव्यक्ति के 20% मौलिकता कौशल के 10% के प्रश्न पूछे जाएंगे।

अंग्रेजी हिन्दी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत भाषा, स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, राजस्थान का स्वतंत्रता संग्राम और शौर्य परंपरा, व्यावसायिक शिक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रश्न पत्र होंगे। नवमी और ग्यारहवीं कक्षा में प्रथम परख 10 अंक, द्वितीय परख 10 अंक, अर्द्ध वार्षिक 70 अंक, तृतीय परख 10 अंक सहित वार्षिक परीक्षा के 100 अंक कुल 200 अंक विभाजन किए गए हैं। इसी तरह दसवीं और बारहवीं में परीक्षा में 3.15 घंटे समय में शत प्रतिशत पूरा पाठ्यक्रम विभाजन किया है।

प्रथम परख 10 अंक, द्वितीय परख 10 अंक, अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 80 अंक और सत्रांक 20 अंक के होंगे। सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षाओं के अलग-अलग अंक निर्धारित किए गए है। राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के प्रदेश प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि सभी प्रश्न पत्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा ही निर्माण कार्यक्रम तय कर प्रिंटिंग बोर्ड कार्यालय अजमेर में ही कराया जाए ताकि सुरक्षा बनी रहे।

शेयर करे

More news

Search
×