रोज तड़के शहर के गोदाम से गुटखा-तंबाकू गांवों में पहुंचाते, संचालक समेत 3 गिरफ्तार

लॉकडाउन के बीच कथित व्यापारी मुनाफे के लिए गुटखा तंबाकू उत्पादों की कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस की विशेष टीम ने शहर के माहीडैम तिराहे पर शनिवार सुबह 5.30 बजे कार्रवाई कर भारी मात्रा में गुटखा तंबाकू उत्पाद जब्त किया। साथ ही 1.21 लाख रुपए की नकदी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। टीम ने माहीडैम तिराहे पर वैन कार और पिकअप की तलाशी कर भारी मात्रा में गुटखा तंबाकू सामग्री पकड़ी। गिरफ्तार दोनों चालकों से पूछताछ के बाद पुलिस ने एक गोदाम पर भी छापा मारा। जहां से भी भारी मात्रा में तंबाकू उत्पाद बरामद किया गया। जब्त गुटखा तंबाकू सामग्री की कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने दोनों वाहन जब्त करते हुए कार चालक गोरख ईमली निवासी इस्माइल सिंधी, पिकअप चालक बागीदौरा निवासी राकेश कलाल के अलावा पीपलवा के गोदाम मालिक सुभाष नगर निवासी ईश्वरलाल सिंधी को भी गिरफ्तार किया है। एसपी केसरसिंह शेखावत ने बताया कि डीएसटी जाब्ते को खबर मिली थी कि पीपलवा औद्योगिक क्षेत्र की ओर से तंबाकू उत्पादों की तस्करी की जा रही है, जिस पर हैड कांस्टेबल अब्दुल मुनाफ, अमरसिंह, आदिब खान और उनकी टीम ने माही-डैम तिराहे पर नाकाबंदी की। जहां एक कार और पिकअप आते दिखाई दी। जिन्हें रोककर तलाशी ली तो दोनों में तंबाकू उत्पाद भरा होना पाया गया। दोनों चालकों ने पूछताछ में यह माल पीपलवा औद्योगिक क्षेत्र में ईश्वरलाल सिंधी के गोदाम से खरीदना बताया। जिस पर टीम ने गोदाम की तलाशी ली तो 25 लाख कीमत के तंबाकू उत्पाद बरामद हुए। तीनों आरोपियों के कब्जे से तानसेन और विमल ब्रांड के 2,77,800 पाउच बरामद हुए। हालांकि गिरफ्तार आरोपी तंबाकू उत्पाद को गुजरात बेचना बता रहे है लेकिन पुलिस सूत्र बताते है कि बागीदौरा का पिकअप चालक पहले भी तम्बाकू उत्पाद ले गया है। बागीदौरा में जब लॉकडाउन के बावजूद तंबाकू उत्पाद बिक रहे थे तो कुछ खबरियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। जिस पर दो दिन से डीएसटी की टीम इसी रास्ते पर निगरानी रखे हुए थी। इस मामले में तम्बाकू उत्पाद का परिवहन करने, भंडारण करने आरोप में तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 व धारा 9/11 राज. धूम्रपान सामग्री प्रतिषेध एवं धूम्रपायी व्यक्तियों के स्वास्थ्य के संरक्षण अधिनियम 2009 तथा धारा 51, 57 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई गोविंदसिंह को दी है। गोदाम से भारी मात्रा मंे पटाखे भी बरामद किए। गोदाम मालिक ने लाइसेंसी होने का दावा किया तो पुलिस ने लाइसेंस पेश करने की मोहलत दी।
आरोपियों के कब्जे से बरामद माल
{मारुति वेन की तलाशी पर तानसेन पान मसाला के चार कार्टून। इसमें मिलने वाली तंबाकू के 4 कार्टून। चालक इस्माइल से 121580 रुपए बरामद।
{पिकअप की तलाशी पर विमल पान मसाला के 15 कट्टे, विमल तंबाकू के 15 कट्टे बरामद हुए। इसे चालक राकेश चला रहा था।
{ईश्वर उर्फ सोनू के गोदाम की तलाशी पर तानसेन पान मसाला के 3 कट्टे, तानसेन पान मसाला के 20 कट्टे और विमल पान मसाला के 8 कट्टे बरामद किए।
9 दिन पहले भी तीन करोड़ के उत्पाद पकड़े
शहर पुलिस ने 22 अप्रैल को नाथेलाव कॉलोनी में व्यापारी शंभूलाल हिरण के गोदाम से भी 3 करोड़ की कीमत के तंबाकू उत्पाद बरामद किए थे। जिसमें पुलिस ने 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था।