Home News Business

बोर्ड परीक्षा के लिए मार्गदर्शन दिया

Banswara
बोर्ड परीक्षा के लिए मार्गदर्शन दिया
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा। आनंदपुरी के बालभारती विद्या विहार उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को फेयरवेल फंक्शन मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर बाबूलाल गुरावा, मंजू गुरावा और चंदन स्वामी ने किया। कक्षा 11 के छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को यादगार बनाया।

मुख्य अतिथि हेमंत पटेल व मनीष कलाल की उपस्थिति रही। बाबूलाल गुरावा ने विद्यार्थियों को सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन चंदन स्वामी ने किया। विद्यालय स्टाफ का आयोजन में विशेष योगदान रहा। इधर, गुरुकुल विद्या भवन माध्यमिक विद्यालय ठीकरिया में शनिवार को कक्षा 10वीं के छात्रों का विदाई समारोह हुआ। कक्षा 9 के विद्यार्थियों ने गुलाल लगाकर और माला पहनाकर सीनियर्स का स्वागत किया।

संस्था निदेशक लोकेंद्र सिंह शक्तावत ने विद्यार्थियों को विनम्रता और मेहनत से आगे बढ़ने की सीख दी। संस्था प्रधान परमेश्वरी शक्तावत ने बोर्ड परीक्षा के टिप्स साझा किए। शिक्षकों ने प्रेरणादायक विचार व्यक्त किए और अंत में छात्रों को स्मृति चिह्न भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन वेदांशी और वंशिका ने किया।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×