Home News Business

अभिभावकों को बड़ी राहत; 471 निजी स्कूलों का फैसला, इस साल नहीं बढ़ाई जाएगी फीस

Banswara
अभिभावकों को बड़ी राहत; 471 निजी स्कूलों का फैसला, इस साल नहीं बढ़ाई जाएगी फीस
@HelloBanswara - Banswara -

निजी शिक्षण संस्थाओं ने काेराेना के बाद स्कूलों की चुनौती अाैर अवसर पर किया मंथन

जिले के निजी स्कूलों में अध्ययनरत हजारों स्टूडेंट्स अाैर अभिभावकों के लिए राहत की खबर है कि इस बार शैक्षणिक सत्र में फीस की बढ़ोतरी नहीं होगी। निजी शिक्षण संस्थान के संचालकों द्वारा यह फैसला काेराेना के कारण आर्थिक रूप से हर वर्ग के प्रभावित हाेने के कारण लिया। इसकी घोषणा निजी शिक्षण संस्थान संगठन के जिलाध्यक्ष तरुण त्रिवेदी ने मंगलवार काे हुई बैठक के दाैरान सभी की सहमति से की। संगठन के इस फैसले से जिले के 471 निजी स्कूलों के बच्चों काे फायदा मिलेगा। बैठक में काेविड 19 के बाद उपजे हालातों का निजी स्कूलों पर असर अाैर अाने वाली चुनौतियों के साथ इसे एक अवसर के ताैर कैसे देखा जाए इस पर मंथन किया। इसके अलावा संगठन ने अपनी-अपनी वाजिब मांगे रखी। संरक्षक प्रदीप काेठारी ने कहा कि 20 मार्च के बाद से स्कूल बंद हैं। इस महामारी में स्कूलों का भविष्य बदल गया है। अाने वाले समय में बच्चों काे किस प्रकार तैयार करना है। परीक्षा अाैर परिणाम रुकने से निजी स्कूलों काे आर्थिक रूप से परेशानी हुई है। सरकार की अाेर से नर्सरी से 5वीं तक कक्षाओं काे चलाने की भी स्वीकृति नहीं मिली है। संचालन सचिव निरंजन त्रिवेदी ने किया। इस दाैरान संरक्षक अारके अय्यर, सराेज नगावत, डाॅ. विशेष पंड्या, शैलेंद्र सराफ, रत्ना अय्यर, अंजली खरबंदा, नीतिश त्रिवेदी अादि मौजूद थे। आभार ज्ञायक स्कूल प्रिंसिपल श्वेता जैन ने माना।

अाॅनलाइन कक्षाओं से ही बढ़ेगी क्वालिटी- त्रिवेदी
लियाे स्कूल एवं काॅलेज निदेशक मनीष त्रिवेदी ने कहा कि ऑनलाइन कक्षाओं काे राेकने का काेई आदेश नहीं है। इस महामारी में हमें अवसर के रूप में बदलना जरूरी है। इससे क्वालिटी बढ़ेगी। अगर एेसा नहीं किया ताे बच्चे अाैर अभिभावक निश्चित ताैर पर डायवर्ट होंगे। ऑनलाइन शिक्षा भविष्य है। इसी प्लेटफार्म से अभिभावक अाैर बच्चों काे स्कूल से जाेड़ा जा सकता है। डाॅ. रक्षा सराफ ने कहा कि समय के साथ चलना है अाैर मिलकर ही चलने से तनाव काे दूर किया जा सकता है। परेश पंड्या ने कहा कि यह समय बहुत कुछ सीखा गया।

शेयर करे

More news

Search
×