Home News Business

पशुपालन कार्य को बढ़ावा देने के लिए 50 लाख का अनुदान

Banswara
पशुपालन कार्य को बढ़ावा देने के लिए 50 लाख का अनुदान
@HelloBanswara - Banswara -

कृषि के साथ पशुपालन कार्य को बढ़ावा देने राष्ट्रीय पशुधन मिशन उघमिता विकास कार्यक्रम के तहत पशुपालकों को पशुपालन के क्षेत्र में 50 लाख रुपए तक का अनुदान देने का प्रावधान है। यह राष्ट्रीय पशुधन मिशन की योजना के जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय पशुधन मिशन डॉ. पंकज पांडे ने जिले के पशु चिकित्सा अधिकारियों की राष्ट्रीय पशुधन मिशन कार्यशाला में दी। उन्होंने बताया कि एक हजार पोल्ट्री पक्षियों के पेरेंट फार्म की ही के उत्पादन के लिए हैचरी, के पालन पोषण के लिये ब्रुडर मदर इकाई की स्थापना के लिए कुक्कुट परियोजना पर 25 लाख, मेमनों के उत्पादन के लिए 500 मादा और 25 नर भेड़/बकरी के प्रजनन फार्म स्थापना 50 लाख, शुकर उत्पादन के लिए 100 मादा एवं 10 नर शूकर प्रजनन फार्म स्थापना पर 30 लाख ,चारा एवं चारा उघमिता के तहत साइलेज ,चारा ब्लॉक बनाने की इकाई और कुल मिश्रित राशन संयंत्र स्थापना पर 30 लाख तक का पूंजीगत अनुदान का प्रावधान है। विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. नित्यानंद पाठक ने समस्त पशु चिकित्सा अधिकारियों को आयोजित कार्यशाला में निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र की पशुचिकित्सा संस्था के पशुपालकों को प्रेरित करें।

शेयर करे

More news

Search
×