सरकार ने पेंशनर्स के लिए उदयपुर के 6 निजी अस्पताल किए अधिकृत
राज्य सरकार ने पेंशनर्स के लिए उदयपुर के छह निजी अस्पतालों का अनुमोदन किया है। राजस्थान पेंशनर समाज बांसवाड़ा शाखा के जिलाध्यक्ष व पूर्व जिला कोषाधिकारी फजले हुसैन ने बताया कि उदयपुर के अलख नयन अाई हाॅस्पिटल, काेठारी अाई हाॅस्पिटल, एएसजी अाई हाॅस्पिटल, मेवाड़ हाॅस्पिटल, अरावली हाॅस्पिटल एवं पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल में राज्य सरकार के पेंशनर व सेवारत राजकीय कर्मचारी अाउटडाेर व इंडाेर चिकित्सा सेवाएं ले सकते हैं। इनके खर्च का पुनर्भरण राज्य सिविल चिकित्सा परिचर्चा नियम 2013 में वर्णित सीमा तक देय हाेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी पेंशनर समाज कार्यालय में प्राप्त की जा सकती है। जल्द ही पेंशनरों को इस अस्पतालों में चिकित्स सेवा मिलेंगी।