15.51 लाख की स्टांप ड्यूटी चोरी कर रजिस्ट्री करवाई
बांसवाड़ा शहर के 26 भूखंड और भवन मालिकों ने रजिस्ट्री कराने के दौरान कम राशि के स्टांप लगाकर राजस्व चोरी की है। इन्होंने वर्ष 1998 से 2017 के बीच रजिस्ट्री कराई। स्टांप चोरी का खुलासा वर्ष 2023 में आईसीपी व एजीपी ऑडिट के दौरान हुआ।
इनमें दुकानों को घर, मकानों को भूखंड और सड़क की चौड़ाई कम बताकर रजिस्ट्री कराई। उप रजिस्ट्रार कार्यालय ने इन सभी भूखंड व भवन मालिकों के खिलाफ रिकवरी नोटिस जारी किए थे। अब रजिस्ट्रार कार्यालय ने इनके खिलाफ अंतिम नोटिस जारी किया है। आगामी 15 दिन में राशि जमा नहीं कराई जाती है तो इनके भूखंड व भवनों की कुर्की कर वसूली की जाएगी। रजिस्ट्री कराने से अब तक इनके ऊपर ब्याज और जुर्माना जोड़कर 15 लाख 51 हजार 37 रुपए की राशि बनती है।
मथूरी देवी, आकाशवाणी के पास सर्वे नं. 738/438 ग्राम लोधा विनोद पाठक, हाउसिंग बोर्ड भूखंड संख्या 318, रातीतलाई 26000 7700 केके मार्बल योगेंद्र आर्य, चौबीसों का पाडला जी-69,70, पिपलवा दिनेशचंद जैन, जेल रोड गर्ल्स कॅालेज के पास भूखंड संख्या 02, पुराना जेल रोड 10590 चंद्रप्रकाश जैन, उदयपुर भूखंड संख्या 34-35, भवनपुरा मायादेवी, श्यामपुरा सर्वे नं. 326/13/4 श्यामपुरा
23500 69300 हाजी अमीर मोहम्मद, बांसवाड़ा पुराना बस स्टैंड राजेंग, धनपुरा बोरवट सर्वे नं. 277/1, ग्राम भवानपुरा, ठीकरिया नारायण, भवानपुरा हाल टामटिया, सर्वे नं. 389/35-36, भवनपुरा 37500 46000 47000 प्रभुलाल सोमानी, मैं. मनोज मार्बल इंडस्ट्रीज, पीपलवा 76500 23720 230549 नानजी भगोरा, सामागढ़, गढ़ी आराजी सर्वे 10/3, ग्राम जानामेड़ी 33500 219646 रूपा मलीया, सेवन आराजी संख्या 6, ग्राम श्यामपुरा 222263 75500 104000 लक्ष्मीकांत शर्मा, बाहुबली कॉलोनी भूखंड संख्या एबीसी ग्राम भवनपुरा 9000 सुभाष शर्मा, नटराज फूड प्रोजेक्ट प्लाट संख्या 31(एस), औ. क्षे. ठिकरिया देव पुत्र कचरु, पांचलवासा कूपड़ा खसरा नं. 786, बड़गांव सकीना, परतापुर गढ़ी ग्राम श्यामपुरा में भूखंड भूखंड या भवन मालिक संपत्ति (रुपए) 11500 राकेश शर्मा, त्रिपोलिया रोड प्रथम तल पर निर्मित हॉल, अभिनंदन कॉम्पलेक्स 6149 मणका भील, करजी बागीदौरा खसरा नं. 262, जानामेड़ी प्रभुलाल, हाउसिंग बोर्ड भूखंड संख्या 35, अगरपुरा बापूलाल गुप्ता, तलवाड़ा आराजी नं.44/628/1 ग्राम गामड़ी 11020 नीति, महालक्ष्मी चौक भूखंड संख्या 327, रातीतलाई गटु पुत्र अमरजी, अगरपुरा भूखंड संख्या 8, गदेडिय़ा वाड़ा रिकवरी नोटिस वालों में चार ऐसे लोग भी हैं, जिनके द्वारा उप पंजीयक कार्यालय से बैंक गारंटी बनवाई थी।
जिसमें जयपुर प्रतापनगर निवासी ओमप्रकाश ने 18500 रुपए, कोटा के महावीर नगर विस्तार निवासी हरीश कुमार सतवानी ने 55 हजार, जयपुर के महेश नगर निवासी राजेंद्र सिंह शर्मा ने 16 हजार और जोधपुर के चंदन सिंह मेवाड़ा ने 85 हजार रुपए के स्टांप कम लगाए थे और बांसवाड़ा शहरी क्षेत्र में आबकारी ठेके लिए थे। विभाग की ओर से इन चारों ठेकेदारों को दो बार नोटिस भेजा जा चुका है लेकिन राशि जमा नहीं कराई है। 16100 68500