Home News Business

जमीन की रजिस्ट्री करवा ली, रुपए मांगे तो जान से मारने की दी धमकी

Banswara
जमीन की रजिस्ट्री करवा ली, रुपए मांगे तो जान से मारने की दी धमकी
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा| सुरपुर के लक्ष्मणसिंह पुत्र लालसिंह राठौड़ ने चंदा कुंवर पत्नी किशो​रसिंह, संतोष कुंवर पत्नी तनवीरसिंह, लालसिंह पुत्र नवलसिंह, जोरावरसिंह पुत्र बसंतसिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। लक्ष्मणसिंह ने बताया कि वह परिवार के साथ लंबे समय से अंबरनाथ महाराष्ट्र में रहता है।

सुरपुर में उनकी पुश्तैनी कृषि भूमि है, जो लक्ष्मण सिंह, दिलीप सिंह, रघुवीर सिंह पुत्र लाल सिंह के नाम से सामूहिक खातेदार के रूप में दर्ज थी। वर्ष 2016 में भाई दिलीपसिंह की मौत हो गई तो पैतृक कृषि भूमि लक्ष्मणसिंह व रघुवीरसिंह की ही रही। 2020 में लक्ष्मणसिंह व रघुवीरसिंह ने यह जमीन बेचने का मानस बनाया और सुरपुर के लालसिंह पुत्र नवलसिंह से संपर्क किया। लालसिंह ने कहा कि यह जमीन चंदा कुंवर, संतोष कुंवर निवासी सुरपुर खरीदने को तैयार हैं।

जिस पर लक्ष्मणसिंह व रघुवीरसिंह ने दलाल लालसिंह द्वारा जमीन को 30 लाख रुपए में बेचना तय किया। जमीन की रजिस्ट्री के दौरान आरोपियों ने 13 लाख का चेक दिया था जो कई बार बैंक से बाउंस हो गया। वर्ष 2022 में रघुवीरसिंह की मौत हो गई। 16 नवंबर को लक्ष्मणसिंह सुरपुर आए और अपने सौदे में से बकाया राशि मांगी तो आरोपियों ने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने लक्ष्मणसिंह की जमीन बिना रुपए दिए ही हड़प ली।

शेयर करे

More news

Search
×