गोपीचंद मीणा बांसवाड़ा के डीएसपी, कुशलगढ़ और बागीदौरा डीएसपी का चित्तौड़गढ़ तबादला
बांसवाड़ा| डीजी पुलिस ने मंगलवार को 155 पुलिस उप अधीक्षकों की तबादला सूची जारी की। इसमें बांसवाड़ा जिले से भी 3 डीएसपी का तबादला किया है। बांसवाड़ा डीएसपी सूर्यवीर सिंह का ट्रांसफर उदयपुर के गिर्वा में किया है। उनकी जगह गोपीचंद मीणा पदभार संभालेंगे। मीणा को बांसवाड़ा का अच्छा अनुभव है, क्योंकि वे पूर्व में 3 बार कोतवाली की कमान संभाल चुके हैं।
कुशलगढ़ डीएसपी शिवन्या सिंह को चित्तौड़गढ़ में एसटी एससी सेल में पदस्थापन मिला है। अब उनकी जगह कुशलगढ़ डीएसपी सलूंबर के सराड़ा में कार्यरत मदनलाल विश्नोई का ट्रांसफर किया है। इधर, बागीदौरा डीएसपी विनय चौधरी को चित्तौड़गढ़ में पदस्थापन दिया है। उनकी जगह सीमलवाड़ा डीएसपी संदीप सिंह शक्तावत को लगाया है।