पेड़ पर लटका मिला छात्रा का शव, परिजनों ने थाना और हाइवे जाम कर हंगामा किया

वन रेंज कार्यालय घाटोल के पीछे शनिवार को छात्रा का शव पेड़ से लटका मिला। शव की शिनाख्त होने के बाद मृतका के परिजन बड़ी संख्या मंे घाटोल थाने पहुंचे और एक घंटे तक हंगामा किया। परिजनों ने नेशनल हाइवे 56 भी जाम कर दिया। हालांकि पुलिस ने 10 मिनट बाद ही जाम खुलवा दिया। परिजनों व ग्रामीणों ने कहा कि जब तक शव की शिनाख्त नहीं हुई तब तक पुलिस ने छात्रा के शव को मौके से हटाकर मोर्चरी में क्यों रखवा दिया।
परिजन शव को मौके पर लाने की जिद पर अड़ गए। सूचना पर डिप्टी महेंद्र कुमार रघुवंशी, घाटोल थानाधिकारी प्रवीणसिंह, खमेरा थानाधिकारी जीवतराम मीणा, सरपंच देवीलाल निनामा ने परिजनों व ग्रामीणों से समझाइश की। दरअसल वन रेंज कार्यालय के पीछे युवती का शव पेड़ से लटका मिला था।
सूचना पर पुलिस पहुंची और शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। इसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। उसके बाद सोशल मीडिया ग्रुप में युवती का फोटो वायरल करने पर एक घंटे बाद मृतका की पहचान लखेरिया निवासी 16 वर्षीय कल्पना चरपोटा के रूप में हुई। कल्पना 11वीं कक्षा में पढ़ती थी।
