छात्रा ने फांसी लगाकर किया सुसाइड:घर लौटी मां बेटी को फांसी पर लटके देखा

शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सूचना सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची है और आगे की कार्रवाई पूरी की जा रही है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा सुशीला पुत्री राजू निवासी जानामेडी जो कि कक्षा दसवीं में पढ़ाई करती थी। घटना के दौरान घर पर कोई भी नहीं था मां खेत में गई हुई थी और पिता रोजगार पर गए हुए थे। जब मां घर लौटी तो छात्रा को लटके देखा तो उनके होश उड़ गए और जोर-जोर से चीखने लगी आवाज सुन मोहल्ले के लोग इकट्ठे हुए और आनन-फानन में अस्पताल ले कर आए थे।