Banswara
@HelloBanswara - Banswara -
सज्जनगढ़| कसारवाड़ी थाना क्षेत्र से एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। पड़दा फला निवासी पूजा पड़दा ने गुमशुदगी दर्ज कराकर बताया कि उसकी बेटी 12 अगस्त की रात 9.30 बजे शौच करने बाहर गई थी। काफी देर तक घर नहीं आई तो सब ढूंढने गए, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पूजा ने बताया कि उसे पंकू नाम के युवक पर शक है। वह पांच माह पहले उसकी बेटी का फोटो अपने मोबाइल के स्टेट्स पर रखा था। उस समय उसे पाबंद किया था। थानाधिकारी नरेंद्रसिंह शक्तावत ने बताया कि पूजा ने बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई है।