Home News Business

जीजीटीयू का पांचवां दीक्षांत समारोह 22 दिसंबर को:राज्यपाल कलराज मिश्र स्टूडेंट्स को देंगे उपाधि और मेडल

Banswara
जीजीटीयू का पांचवां दीक्षांत समारोह 22 दिसंबर को:राज्यपाल कलराज मिश्र स्टूडेंट्स को देंगे उपाधि और मेडल
@HelloBanswara - Banswara -

गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय (जीजीटीयू) का पांचवां दीक्षांत समारोह 22 दिसंबर को यूनिवर्सिटी कैंपस में होगा। राज्यपाल कलराज मिश्र समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। जीजीटीयू के प्रथम कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी भी दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। कुलपति प्रो. केशव सिंह ठाकुर ने बताया कि विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह में राज्य के राज्यपाल कलराज मिश्र शैक्षणिक सत्र 2022-23 की सभी उपाधियों की विधिवत दिए जाने की अनुशंसा करेंगे।

इस अवसर पर सत्र 2022-23 की विभिन्न उपाधि परीक्षाओं में सर्वोच्च स्थान पर रहे और स्वर्ण पदक पात्र घोषित विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, मेरिट सर्टिफिकेट और उपाधि प्रदान करेंगे। साथ ही विगत सत्र में जिन शोधार्थियों ने पीएचडी उपाधि अर्जित की है, उन्हें भी विधिवत उपाधि प्रदान की जाएगी। कुलसचिव राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में दीक्षांत उद्बोधन जीजीटीयू के प्रथम कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी प्रदान करेंगे। आयोजन की समस्त तैयारियां प्रारंभ की दी गई है और समितियों का गठन कर लिया है।

शेयर करे

More news

Search
×