Home News Business

GGTU के वार्षिक एग्जाम 5 मार्च से होंगे शुरू:टाइम टेबल जारी, बांसवाड़ा-डूंगरपुर-प्रतापगढ़ के 26 हजार स्टूडेंट्स होंगे शामिल

Banswara
GGTU के वार्षिक एग्जाम 5 मार्च से होंगे शुरू:टाइम टेबल जारी, बांसवाड़ा-डूंगरपुर-प्रतापगढ़ के 26 हजार स्टूडेंट्स होंगे शामिल
@HelloBanswara - Banswara -

गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय (GGTU) ने सत्र 2024-25 की वार्षिक परीक्षा पैटर्न वाले कोर्सेस की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होंगी। इनमें जीजीटीयू से जुड़े तीन जिलों बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ के 26 हजार छात्र शामिल होंगे।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनोज पंड्या ने बताया- विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2023-24 से लागू की गई। इसके पूर्व के सभी कोर्सेस में वार्षिक परीक्षा पद्धति लागू थी।

ऐसे सभी विद्यार्थी वर्तमान सत्र 2024-25 में बीए, बीएससी, बीकॉम थर्ड ईयर में अध्ययनरत हैं और इसी प्रकार कई विद्यार्थी अलग ट्रेनिंग कोर्स के कारण सेकेंड ईयर और थर्ड ईयर, पीजी फाइनल में ओल्ड स्कीम में प्रवेशित है। ऐसे सभी एनुअल एग्जाम वाले कोर्सेस के एग्जाम टाइम टेबल जारी कर दिए हैं।

जारी टाइम टेबल अनुसार फर्स्ट राउंड में बीए, बीएससी, बीकॉम थर्ड ईयर की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक तीनों जिलों के परीक्षा केन्द्रों पर और पीजी प्रीवियस फाइनल के एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक तीनों जिला मुख्यालय पर आयोजित होंगे। सेकेंड राउंड में बीए, बीएससी, बीकॉम के सेकेंड ईयर और उनके फर्स्ट ईयर ड्यू एग्जाम अप्रैल माह में जिला मुख्यालय पर आयोजित होंगे। सभी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड परीक्षा के 7 दिन पूर्व जारी कर दिए जाएंगे।

इतने विद्यार्थी होंगे शामिल

थर्ड ईयर आर्ट्स 19980, थर्ड ईयर साइंस 4349, थर्ड ईयर कॉमर्स 404, सेकेंड ईयर आर्ट्स 615, सेकेंड ईयर साइंस 177, थर्ड ईयर कॉमर्स 10, एमए- एमकॉम फाइनल 396 स्टूडेंट्स शामिल होंगे।

शेयर करे

More news

Search
×