जीजीटीयू: फर्स्ट सेमेस्टर मार्क्स अपलोड नहीं होने से फेल हुए विद्यार्थियों को किया प्रमोट
गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय ने एनईपी फर्स्ट सेमेस्टर के विद्यार्थियों का इंटरनल मार्क्स अपलोड कर स्कोर के अनुसार फेल से प्रमोट कर राहत दी है। अब वे विद्यार्थी सेकंड सेमेस्टर का एग्जाम फार्म भर सकेंगे। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्नातक बीए, बीएससी, बीकॉम फर्स्ट ईयर और स्नातकोत्तर एमए, एमकॉम और एमएससी प्रीवियस में वैसे विद्यार्थी इसमें शामिल हैं।
जिनके इंटरनल एग्जाम मार्क्स कॉलेज की ओर से अपलोड नहीं किया था। कॉलेजों के निर्धारित तिथि तक अपलोड कर देने से परीक्षा अनुभाग ने उनका संशोधित परिणाम जारी किया है। इस कारण पूर्व में फैल रहे सैंकड़ों विद्यार्थी स्कोर अनुसार प्रमोट हो गए हैं। सेकंड सेमेस्टर का एग्जाम फॉर्म भरने की 25 मई अंतिम तारीख है।