गायत्री बुनकर को बालिका ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया

बांसवाड़ा| राजस्थान सहित मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के दूरदराज के गांवों में बालिका शिक्षा के लिए काम करने वाली गैर लाभकारी संस्था एजुकेट गर्ल्स की स्वयंसेवी टीम बालिका गायत्री बुनकर को कोरोना काल में भी बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए उन्हे संस्था द्वारा टीम बालिका ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। जिले के छोटे से गांव मकनपुरा की रहने वाली गायत्री पिछले 3 साल से एजुकेट गर्ल्स संस्था की टीम बालिका के रूम में अपने गांव में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है। गायत्री ने इस वर्ष भी 8 बच्चों का नामांकन करवाया है। अब गायत्री सिर्फ अपने गांव की लड़कियों के लिए ही नहीं बल्कि बांसवाड़ा जिले की सभी बालिकाओं के लिए रोल मॉडल बन चुकी है।
