Home News Business

अपार आईडी, आधार ऑथेंटिकेशन, जनाधार अपडेशन व शाला दर्पण पर ऑनलाइन काम करने के टिप्स दिए

Banswara
अपार आईडी, आधार ऑथेंटिकेशन, जनाधार अपडेशन व शाला दर्पण पर ऑनलाइन काम करने के टिप्स दिए
@HelloBanswara - Banswara -

राउमावि अमरथून का शुक्रवार को वरिष्ठ केआरपी जिनेंद्र जैन ने निरीक्षण किया। साथ ही अपार आईडी, असाक्षरों की सर्वे, आधार जनाधार अपडेशन, शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन कार्य जल्द करने के टिप्स दिए। जैन ने राजस्थान सरकार की मुख्य शैक्षिक योजनाओं में ढिलाई बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

उन्होंने ऑनलाइन कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। कार्यशाला में राउमावि अमरथून स्कूल के नोडल 8 राप्रावि, 2 राउमावि, 3 आंगनवाड़ी, 1 मां बाड़ी केंद्र के कार्मिक शामिल हुए। पीईईओ के सभी स्कूलों के कार्मिकों ने जर्जर भवन, शौचालय, चारदीवारी मरम्मत के प्रस्ताव भिजवाने, खेल मैदान के लिए भूमि आवंटित करने, स्टेडियम बनाने, छात्रावास बनाने, एनएसएस, एनसीसी योजना लागू करने, नए कक्षा कक्ष बनाने, बिजली कनेक्शन करने की मांग की है। नोडल सचिव चुन्नीलाल दायमा ने विभिन्न स्कूलों की समस्याएं बताई।

इस दौरान हंडियापाड़ा से चुन्नीलाल दायमा, खेड़लीपाड़ा से दिव्य प्रसाद शर्मा, उपला पाड़ा स्कूल से शिशुपाल कामोल, कोठारिया पाड़ा से नारायण लाल मईड़ा, आंबा पाड़ा से मनिता कंवर राव, भौमपाड़ा स्कूल से रमणलाल भगोरा, ग्वाल माता स्कूल से रकम नाथ चरपोटा, गुलाबपुरा से गोविंद डामोर, भंवरवोड़ से आशीष कुमार पंड्या, अमरथून से नासिर अली अंसारी व्याख्याता रसायन, मां बाड़ी केंद्र अमरथून से शंकर लाल, आंगनबाड़ी केंद्र अमरथून से अमीषा चरपोटा ने कार्यशाला को संबोधित किया। कार्यशाला की अध्यक्षता पीईईओ प्रधानाचार्य अरुण व्यास ने की। विशिष्ट आतिथ्य आशीष कुमार पंड्या थे। संचालन प्रज्ञा अधिकारी ने किया। आभार खुशपाल कटारा ने जताया।

शेयर करे

More news

Search
×