Home News Business

1 अप्रैल से गैस सिलेंडर 500 रुपए में:500 में सिलेंडर की घोषणा, लेकिन देने होंगे ‌‌1127 रुपए, मिलेगी ~627 सब्सिडी

Banswara
1 अप्रैल से गैस सिलेंडर 500 रुपए में:500 में सिलेंडर की घोषणा, लेकिन देने होंगे ‌‌1127 रुपए, मिलेगी ~627 सब्सिडी
@HelloBanswara - Banswara -

मुख्यमंत्री की बजट घोषणा में उपभोक्ताओं को 500 रुपए में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का लाभ 1 अप्रैल से मिलना शुरू हो गया है। जिले में करीब 3 लाख उपभोक्ताओं को इससे फायदा होगा। जिसमें 2 लाख 54 हजार उज्जवला योजना और बाकी बीपीएल कार्डधारी शामिल हैं। लेकिन 500 रुपए में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर लेना लोगों के लिए आसान नहीं होगा।

सब्सिडी लेने के लोगों को जन आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करना जरूरी होगा। साथ ही गैस कनेक्शन की पूरी डिटेल एक पोर्टल पर अपलोड कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद कैश सब्सिडी लेने के लिए हर महीने गैस रीफिल की रसीद भी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। फूड डिपार्टमेंट इसके लिए एक पोर्टल जल्द जारी करेगा। जिस पर रजिस्ट्रेशन और रसीद अपलोड की प्रक्रिया होगी।

पोर्टल पर अपलोड की जाने वाली जानकारी के संबंध में जल्द ही अलग से निर्देश भी जारी किए जाएंगे। इसके अलावा जारी आदेशों के मुताबिक एक लाभार्थी को एक साल में केवल 12 ही सिलेंडरों पर सब्सिडी मिलेगी। यानी हर महीने केवल एक सिलेंडर ही 500 रुपए में मिलेगा।

सिलेंडर बुकिंग और डिलीवरी के बाद जो रसीद गैस एजेंसी से मिलेगी। उसको उपभोक्ता को फूड डिपार्टमेंट की ओर से जारी पोर्टल पर अपलोड करना होगा। तभी सब्सिडी के पैसे लाभार्थी के जन आधार से लिंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।

बैंक खाता जन आधार कार्ड से करना होगा लिंक

बीपीएल और उज्जवला कनेक्शन धारकों को घर पर सिलेंडर देने वाले एजेंट या सप्लायर को पूरे पैसे (वर्तमान दर 1127 रुपए) देने पड़ेंगे। जब सिलेंडर डिलीवरी हो जाएगा। सिलेंडर रीफिल की रसीद पोर्टल पर अपलोड करने के बाद ही बीपीएल कनेक्शन धारकों और उज्ज्वला कनेक्शन धारकों के बैंक खाते में सब्सिडी आएगी। इस योजना के तहत कैश सब्सिडी का फायदा लेने के लिए कनेक्शन धारकों को अपना बैंक खाता जन आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा। अगर बैंक खाता जन आधार कार्ड से लिंक नहीं होगा तो सब्सिडी नहीं आएगी।

शेयर करे

More news

Search
×