Home News Business

तलवाड़ा में मंदिर मार्ग पर कचरा फेंका

Banswara
तलवाड़ा में मंदिर मार्ग पर कचरा फेंका
@HelloBanswara - Banswara -

तलवाड़ा| तलवाड़ा में लंबे समय से खस्ताहाल सड़कों की समस्या ​होने से नवरात्र में पदयात्रा करने देव दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों की मरम्मत और सुधार करवाने के लिए कई बार प्रशासन को समस्या से अवगत करवाया गया। लेकिन सड़क को अब तक दुरुस्त नहीं करवाया गया। वहीं, नवरात्र के दौरान बुधवार को अंबा माता मंदिर ट्रस्ट के द्वारा सड़क​ों पर सफाई क​रवाई गई थी। लेकिन अज्ञात व्यक्तियों ने सड़क पर वापसगंदगी फैला दी। जिसको लेकर समाजजनों ने नाराजगी जताई।

शेयर करे

More news

Search
×