ठीकरिया तालब में डाला जा रहा कचरा, लोग परेशान
बांसवाड़ा | दाहोद रोड स्थित ठीकरिया गांव के तालाब में व इसके किनारे कचरा डाला जा रहा है। ग्राम पंचायत ठीकरिया की ओर से कचरा डालने की कोई व्यवस्था नहीं होने से तालाब के किनारे स्थित रहने वाले निवासी मजबूर होकर कचरा डाल रहे है। जिस कारण के आस-पास के एरिया में बहुत बदबू आती है। गंदगी इतनी ज्यादा है कि वहां से निकालना भी मुश्किल हो गया। और बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।