सज्जनगढ़| डूंगरा छोटा रोड पर मस्का महुड़ी में 29 अप्रैल को पुरानी रंजिश में कुछ लोगों ने गैराज मंे आग लगा दी, जिससे अंदर पड़ी ग्राहकों की 13 बाइक जल गई। मस्का महुड़ी निवासी कमली पत्नी खीमजी ने लीमजी पुत्र मोती डांगी, कल्पेश, हीरा, लक्ष्मी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसमें बताया कि घर से कुछ दूरी पर डूंगरा रोड पर उसके बेटे लाला का गैराज है। आपसी रंजिश में आरोपियों ने गैराज में आग लगा दी। जिससे 13 बाइक समेत अन्य सामान जल गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।