शहर में निकाला ताजियों का जूलूस, जलाशयों में ठंडा किए

दिन में पृथ्वीगंज, मकरानीवाड़ा, कंधारवाड़ी, पाला रोड से ढोल ताशों के साथ मुकामी ताजियों का जुलूस या हुसैन या हसन के धार्मिक उदघोषों के साथ प्रारंभ हुआ। पृथ्वीगंज से प्रारंभ हुआ ताजियों का जुलूस परंपरागत मार्गों कालिका माता मोहल्ला क्षेत्र, महालक्ष्मी चौक, आजाद चौक, सदर बाजार, पीपली चौक, मटावाव, चंद्रपोल गेट, गांधी मूर्ति, पुराना बस स्टैंड, कस्टम चौराहा होेते हुए गुजरा। जिसमें मुस्लिम समाज के युवाओं ने हैरत अंगेज करतब दिखाए। किसी ने अपनी सीने पर तेज धार वाले ब्लेड लगाए, तो किसी ने ट्यूब लाइट को तोड़ कर कांच खाने के कारनामे दिखाए। इधर, जुलूस में विभिन्न चौराहों पर बाइक से स्टंट करते युवा नजर आए। जुलूस में अंजुमन इस्लामिया सदर शोएब खान विक्की सहित कार्यकारिणी के पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं जुलूस के दौरान शहर में भगवतीलाल मालोत ने लंबे समय तक लोगों के लिए जल सेवा की। इस दौरान जलसा सदर शाहिद खान और सिंधी वाड़ा पंच के सदर रियाजुद्दीन शेख जुल्फिकार लिए चल रहे थे। बाद में जुलूस राजतालाब पहुंचा, जहां धार्मिक परंपरा के अनुसार ताजियों को राजतालाब के पानी में ठंडा किया गया। वहीं खांदू कॉलोनी से निकाले गए ताजियों का जुलूस नाथेलाव तालाब पहुंचा, जहंा ताजिए ठंडे किए गए।
वहीं कंधारवाड़ी, मकरानी वाड़ा, पाला रोड मस्जिद से निकाला गया ताजियों का जुलूस आजाद चौक, महालक्ष्मी चौक, भोजा पालिया, पीपली चौक, सदर बाजार, सब्जी मंडी, कंधारवाड़ी, नया बस स्टैंड, मुख्य डाकघर सर्किल, डॉ. अंबेडकर सर्किल होते हुए डायलाब तालाब पहुंचा। इस दौरान पंच कंधारवाड़ी सदर हश्मतुल्लाह खान, अब्दुल समद, साजिद नायक, शफीक मंसूरी आदि मौजूद रहे। बाद में डायलाब तालाब में नावों से ताजियों को पानी के बीच में ले जा कर ठंडा करने की रस्म पूरी की गई। इस दौरान सभी जलाशयों पर नगर परिषद की ओर से सभी जरूरी इंतजाम किए गए थे। जुलूस के दौरान मुस्लिम समाज जनों सहित विभिन्न धर्मों के लोग मन्नत पूरी होेने पर ताजियों के नीचे से निकले।।
