Home News Business

फर्जी तरीके से सोसायटी का गठन कर स्कूल की फीस अन्य बैंक खाते में जमा कर धोखाधड़ी की

Banswara
फर्जी तरीके से सोसायटी का गठन कर स्कूल की फीस अन्य बैंक खाते में जमा कर धोखाधड़ी की
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| फर्जी तरीके से सोसायटी का गठन कर अन्य सोसायटी के स्कूल की फीस अपने बैंक खाते में जमाकर धोखाधड़ी करने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। मामला न्यू लुक स्कूल सोसायटी के भीलवाड़ा स्कूल से जुड़ा है। इस संबंध में प्रार्थी प्रदीप कोठारी ने शिकायत दर्ज कराई है। इसमें बताया कि बताया कि वह राजस्थान सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1958 के तहत पंजीबद्ध संस्था न्यू लुक स्कूल सोसायटी के सचिव है।

भीलवाड़ा निवासी महेंद्र कुमार पारख और अनिमेश पारख, मैनेजर, प्राचार्य ने खुद को शिक्षा और स्कूल प्रबंधन के क्षेत्र में अनुभवी व्यक्ति होना बताकर प्रार्थी को भीलवाड़ा स्थित स्कूल शाखा प्रबंधन करने का प्रस्ताव रखा। इस पर अभियुक्त को एजेंट के रूप में भीलवाड़ा स्कूल प्रबंधन और सोसायटी की संपत्ति की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी। विगत कुछ वर्षों से अभियुक्तों ने सोसायटी के न्यू लुक सेंट्रल स्कूल भीलवाड़ा के वार्षिक लेख व बैलेंस शीट भिजवाना बंद कर दिया।

शंका पर सोसायटी की ओर से जांच कराई गई तो पता चला कि अभियुक्त ने अन्य षड्यंत्रकारियों के साथ मिलीभगत कर सोसायटी को प्राप्त होने वाली फीस की राशि सोसायटी के बैंक खाते में प्राप्त करने के बजाय कथित तौर पर एक अन्य फर्जी न्यू लुक एजुकेशन सोसायटी के नाम से सोसायटी का गठन कर बैंक कर्मियों से मिलीभगत कर अन्य बैंक खाते में जमा किए गए।

शेयर करे

More news

Search
×