कुशलगढ़ क्षेत्र में 4 माह पहले महिला को डायन कहकर प्रताड़ित किया, अब 3 के खिलाफ केस
कुशलगढ़ क्षेत्र में एक महिला को डायन कर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन जनों के खिलाफ केस दर्ज किया। बड़वास छोटी की पीड़िता कस्तूरी यादव ने गांव के भूरी यादव, राजू यादव, अमृत यादव के खिलाफ दी रिपोर्ट में बताया कि गत 16 सितंबर 2019 को शाम 4 बजे अपने खेत वाड़ावाला में खेत में मक्का बो रही थी, उसी दौरान तीनों आरोपी एक मत होकर आए और गाली गलौच के साथ डायन कहकर प्रताड़ित किया करते हुए मारपीट की। आरोपी कुछ समय से प्रताड़ित कर रहे थे। जिसपर प्रार्थी द्वारा गत 16 सितंबर को इस घटना को लेकर लिखित रिपोर्ट कुशलगढ़ थाने में दी जिसपर मामला दर्ज नहीं होने पर पीड़िता ने 26 दिसंबर 19 को एसपी के समक्ष भी लिखित रिपोर्ट दी थी जिसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर प्रार्थी द्वारा कुशलगढ़ अतिरिक्त मुख्य न्यायालय में परिवाद पेश किया। अतिरिक्त न्यायालय के आदेश पर बुधवार को पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।