मजदूरी के लिए ले जा रहे 4 नाबालिग मुक्त कराए, तीन आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़ पुलिस की कार्रवाई, बाल कल्याण समिति ने परिवार को सौंपा
सभी आरोपी जयपुर के हिंगोली कस्बे के
जिले से चाेरी छिपे दूसरे जिले में ले जाए जा रहे बांसवाड़ा के चार बाल श्रमिकों को प्रतापगढ़ पुलिस ने मुक्त कराया। कार्रवाई 16 जून की है। प्रतापगढ़ पुलिस ने माैके से ही बालकाें काे परिवहन कर ले जाने के तीनाें अाराेपी हिंगाेली निवासी दीपक शर्मा, दामाेदर का वास जयपुर ग्रामीण निवासी राकेश उर्फ कृष्ण कुमार शर्मा अाैर छाेटी सरवन निवासी देवीलाल मीणा काे गिरफ्तार कर लिया था।
सीडब्लूसी के सदस्य मधुसूदन व्यास ने बताया कि प्रतापगढ़ पुलिस ने बालश्रम से मुक्त कराए गए चारों नाबालिग को जिला बाल कल्याण समिति प्रतापगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया था। जहां से उन्हें अस्थाई रूप से क्वारेंटाइन सेन्टर भेजा गया था। प्रतापगढ़ समिति ने परिवार में पुनर्वास के लिए पुलिस सुरक्षा के साथ गुरुवार काे बांसवाड़ा भिजवाया। जहां पुलिस ने बांसवाड़ा बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष हरिश त्रिवेदी अाैर सदस्याें के समक्ष पेश किया। चारों बालकों के परिजन भी समिति के सामने पेश हुए। समिति ने परिजनों को बच्चो से बालश्रम नही कराने तथा उन्हें स्कूल में पढ़ाई के लिए भेजने के लिए प्रतिबद्ध करवाकर परिजनाें काे साैंप दिए। दानपुर के मोर महुड़ा निवासी हकरू निनामा, कानजी मईड़ा, रकमा मईड़ा अाैर देवा निनामा को उनके नाबालिग बालक की देखरेख और संरक्षण में विधिवत सुपुर्द किए गए।
