Home News Business

जिले में 15 मार्च तक अब रोज बनाने हाेंगे 455 शौचालय

Banswara
जिले में 15 मार्च तक अब रोज बनाने हाेंगे 455 शौचालय
@HelloBanswara - Banswara -

स्वच्छ भारत मिशन के तहत िजला परिषद काे बांसवाड़ा जिले में 15 मार्च तक अब प्रतिदिन 455 शौचाालय बनाने हांेगे। पंचायत राज विभाग की साेमवार काे संपन्न वीडियाे कांफ्रेसिंग में प्रदेश के मुख्य सचिव ने यह लक्ष्य दिया है। जिले में अब तक प्रतिदिन अाैसतन 419 शौचाालय बन रहे थे। किसी भी तरह के फर्जी अांकड़ाें काे राेकने के लिए बीडीओ की जिम्मेदारी भी तय की गई है। माैके पर इन का निर्माण पूरा हुअा है, इसकी जिम्मेदारी बीडीओ की भी रहेगी। ग्राम सचिव के साथ ही बीडीओ काे भी निर्माण पूरा हाेने संबंधी प्रमाण-पत्र देना हाेगा। जिला परिषद सीइअाे गाेविंद सिंह राणावत ने बताया कि इस याेजना के तहत जिले में अब तक 35 हजार 509 शौचाालय बनाने का लक्ष्य था। अब तक 22 हजार 663 का निर्माण पूरा हाे चुका है। जाे कि प्रतिदिन 419 की अाैसत से बने हैं। करीब 12 हजार 846 बनने बाकी है, जिन्हें 15 मार्च तक बनाने का लक्ष्य िमला है।

शेयर करे

More news

Search
×