पूर्व मंत्री जोशी सहित 40 लाेगाें पर मुकदमे काे लेकर पूर्वमंत्री रावत ने जताई नाराजगी
बांसवाड़ा| कब्रिस्तान की दीवार बनाने के विरोध को लेकर पूर्व मंत्री भवानी जोशी सहित हरिजन समाज के 40 लाेगाें के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने पर पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री धनसिंह रावत ने गहरी नाराजगी जताते हुए मुकदमे वापस लेने की मांग की है।
उन्होंने पूर्व मंत्री भवानी जोशी और अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली। इस पर जोशी ने कहा कि जब-जब शहर में आबादी क्षेत्र का विस्तार हुआ है तब-तब कब्रिस्तानों को शहर की आबादी क्षेत्र से दूर किया गया है। इसमें कोई नई बात नहीं है। यदि हरिजन समाज के लोग चाहते हैं कि उनकी मांग प्रशासन और सरकार माने तो उसे माननी चाहिए। जनभावना के अनुरूप बात मानने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि वे जनहित के ऐसे मामले में मुकदमे होने पर पूर्व मंत्री जोशी और हरिजन समाज के लोगों के साथ हैं। यदि मुकदमे वापस नहीं लिए तो आंदोलन किया जाएगा। रावत ने हरिजन बस्ती का मौका मुआयना किया। इस दौरान भाजपा जिलामंत्री रूपलाल यादव, जिला कार्यालय मंत्री अनिल पटेल, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेंद्र गर्ग, नरेंद्र श्रीमाल, वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष नारायण वाल्मीकि, शंकरलाल बुनकर, शांतिलाल, भगवतीलाल, डूंगरलाल देवड़ा, छगनलाल बुनकर, भगवतीलाल गर्ग, मांगीलाल यादव, रामलाल यादव, संतोष वाल्मीकि, मांगीलाल वाल्मीकि, हिमेश राजोरा, धनुष, आकाश वाल्मीकि मौजूद रहे।