भाजपा नेता को पूर्व जिला महामंत्री ने दी जान से मारने की धमकी
बांसवाड़ा कांग्रेस की ओर से प्रचार-प्रसार करने की छिड़ी बहस को लेकर भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री को पूर्व जिला महामंत्री व उसके भाई ने जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छोटी सरवन नित्रासी भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री लालूराम राणा ने बताया कि वह हाल में हाउसिंग बोर्ड में रह रहे हैं। आरोप है कि मंगलवार को रात 8:16 बजे भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री आंबापुरा के मकर ब हाल निवासी हाउसिंग बोर्ड मुकेश रावत पुत्र गौतमलाल रावत ने वाट्सएप कॉल पर गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के बताया कि वाट्सएप ग्रुप पर चल रहा था कि मुकेश रावत ने कांग्रेस का प्रचार-प्रसार किया है। इस पर उन्होंने लिख दिया कि आपके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रभुलाल निनामा, विनोद कलाल, विवेक रावत, कन्हैयालाल फौजी रात को कांग्रेसी नेताओं से मिलने गए थे। लालूराम के ससुर कांग्रेसी है, वह तब नहीं गए तो आप लोग क्यों गए। इस पर मुकेश भड़क गए। इसके बाद रात 9:30 बजे मुकेश के भाई विवेक रावत का फोन आया और उसने भी जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।