Home News Business

वनरक्षक भर्ती पेपर लीक. हरीश 5 दिन की रिमांड पर:हरीश शिक्षक है, परीविक्षा काल में छुट्टियों पर, एसओजी भेजेगी रिपोर्ट

Banswara
वनरक्षक भर्ती पेपर लीक. हरीश 5 दिन की रिमांड पर:हरीश शिक्षक है, परीविक्षा काल में छुट्टियों पर, एसओजी भेजेगी रिपोर्ट
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| वनरक्षक भर्ती-2020 की दोनों पारियों का पेपर लीक करने के आरोपी मास्टर माइंड हरीश साहरण को एसओजी ने अपने साले के घर से गिरफ्तार किया। हरीश का साला इंदौर में ही काम करता है। ऐसे में वह पुलिस से बचने अक्सर इंदौर में ही परिवार वालों को बुलाकर मिलता था, लेकिन इस बार उसके वहां जाने का एसओजी को इनपुट मिला था। हरीश को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। जहां एसओजी ने प्रकरण में कई अहम जानकारियां जुटाने के लिए पुलिस रिमांड मांगी।

कोर्ट ने आरोपी की 5 दिन की पुलिस रिमांड सौंपी। अब 12 मार्च को हरीश को कोर्ट में पेश किया जाएगा। हरीश के पास से उसका मोबाइल नही मिला है। पूछताछ में उसने मोबाइल तोड़कर फेंक देना बताया है। हरीश 15-16 साल से सक्रिय था और काफी भर्ती परीक्षाओं में संलिप्तता की आशंका है।

हरीश सरकारी शिक्षक है और उदयपुर में पोस्टेड है। फिलहाल वह परीविक्षा अवधि में है और छुट्टियों पर है। एसओजी अब इस मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट विभाग को भेजेगा, जिससे की हरीश के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। हरीश का ससुराल डूंगरपुर है और उसकी पत्नी सरकारी शिक्षिका है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×