Home News Business

एक माह बाद केरल से सज्जनगढ़ लाैटी 12 नाबालिग: 5 महिला कांस्टेबल, एएसआई-सीआई और दो अधिकारियों की टीम बांसवाड़ा लेकर पहुंची

Banswara
एक माह बाद केरल से सज्जनगढ़ लाैटी 12 नाबालिग: 5 महिला कांस्टेबल, एएसआई-सीआई और दो अधिकारियों की टीम बांसवाड़ा लेकर पहुंची
@HelloBanswara - Banswara -
सज्जनगढ़ इलाके के अलग-अलग गांवों से केरल के एर्नाकुलम में पढ़ाई के नाम पर भेजी गईं 12 नाबालिग एक महीने बाद घर लाैटीं। बच्चियां केरल चाइल्ड हेल्प लाइन टीम के सदस्यों के साथ रतलाम के रास्ते गुरुवार दोपहर 12 बजे बांसवाड़ा पहुंची। यहां बांसवाड़ा सीडब्ल्यूसी व चाइल्ड हेल्प लाइन ने बच्चियों को रिसीव किया। इसके बाद बांसवाड़ा सीडब्ल्यूसी की टीम ने बच्चियों की काउंसलिंग की।

काउंसलिंग में बिना किसी दबाव के पढ़ाई के लिए केरल जाने की बात सामने आई। काउंसलिंग के बाद शाम 5:30 बजे बच्चियों को सीडब्ल्यूसी व चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम की मौजूदगी में परिजनों को सौंपा गया। सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष दिलीप रोकडिया ने बताया कि केरल से बच्चियों के साथ जुवेनाइल पुलिस की 5 महिला कांस्टेबल, 1 एएसआई, 1 सीआई व दो विभागीय अधिकारियों की टीम बांसवाड़ा पहुंची थी।

सभी बच्चियां पूरी तरह स्वस्थ हैं। काउंसलिंग के बाद बच्चियों को परिजनों को सौंप दिया है। एक महीने बाद अभिभावकों से मिलने व घर जाने के कारण बच्चियों में खुशी व उत्साह था। इस मौके पर सीडब्ल्यूसी के पुष्पेंद्र पंड्या, हेमंत पाटीदार, अजय व चाइल्ड हेल्प लाइन के कमलेश बुनकर, निशा चौहान, परमेश व बसुड़ा मौजूद रहे।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×