गलत साइड में पार्किंग पर 5 लग्जरी कार अाैर स्पीड से चलाने पर 4 बाइक जब्त

बांसवाड़ा| सड़क हादसे में दाे युवकाें की माैत के बाद शहर पुलिस एक्शन में है। मनमाने तरीके से वाहन चलाने वालाें के खिलाफ साेमवार काे भी कार्रवाई जारी रही। पुलिस ने रात काे गलत साइड में पार्किंग करने अाैर तेज रफ्तार में वाहन चलाने पर 5 लग्जरी कार अाैर 4 पाॅवर बाइक जब्त की। शहर काेतवाल रतनसिंह ने बताया कि पाॅवर बाइकर्स के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इसके लिए हमने अलग-अलग टीमें बनाई है जाे शहर के मुख्य मार्ग, चाैराहाें के अलावा भीतरी इलाकाें में भी मनचलाें पर नजर रखेगी। तेज गति से वाहन चलाते हुए पाए जाने पर पुलिस बाइकर्स का नंबर नाेट करके अगले दिन चालान की कार्रवाई करेगी।
